VIDEO: राहुल द्रविड़ ने बढ़ाया पृथ्वी शॉ का मान, BCCI ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो

Updated: Mon, Jan 30 2023 14:54 IST
Cricket Image for Rahul Dravid Gesture For Prithvi Shaw Bcci Shares Video (Rahul Dravid and Prithvi Shaw)

U19 T20 World Cup: टीम इंडिया की अंडर 19 महिला टीम ने शेफाली वर्मा (shefali verma) की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर महिला वर्ल्ड कप जीता है। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद, टीम को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एंड कंपनी की ओर से बधाई संदेश प्राप्त हुआ। बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ ने एक संदेश के साथ टीम को बधाई देने की शुरुआत की जिसमें सारी लाइमलाइट पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर रही।

राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी शॉ को माइक ट्रांसफर करने से पहले कहा, 'आज का दिन भारतीय महिला U19 टीम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मैं इस खास मौके पर विजेता U19 लड़कों के कप्तान को लड़कियों के लिए संदेश देने के लिए कहूंगा।' राहुल द्रविड़ ने शानदार गेस्चर में पृथ्वी शॉ को बधाई संदेश की अगुवाई करने के लिए कहा।

पृथ्वी शॉ ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। हर कोई अंडर-19 महिला टीम को बधाई देना चाहता है। बहुत-बहुत बधाई हो हमारी टीम को शाबाश, बधाई।' शॉ के इस संदेश के बाद पूरी टीम ने एक सुर में तालियां बजाकर टीम को बधाई दी।

बता दें कि राहुल द्रविड़ और पृथ्वी शॉ का कोच-कप्तान संयोजन ही था जिसने भारत को 2018 में न्यूजीलैंड में अंडर -19 विश्व कप में जीत दिलाई थी। वहीं अगर महिला वर्ल्ड की बात करें तो भारत की श्वेता सहरावत ने 99.00 की औसत से सात मैचों में 297 रन बनाकर टीम को मिली इस जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा पार्शवी चोपड़ा दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनीं जिन्होंने छह मैचों में 11 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: सैम कुर्रन ने खोया आपा, Temba Bavuma को दिया भड़कीला सेंडऑफ

यह किसी भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा पहली बार ICC खिताबी जीत है। इस जीत के साथ ही शेफाली वर्मा वर्ल्ड कप जीतने वालीं क्रिकेटरों की एक शानदार लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिसमें मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ का नाम है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें