'सवाल पूछने से पहले जांच करो', राहुल द्रविड़ ने बिना गुस्साए पत्रकार को दिया जवाब

Updated: Wed, Oct 05 2022 12:40 IST
Rahul Dravid (Image Source: Google)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार मिली। इस हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से अक्षर पटेल (Axar Patel) को लेकर सवाल पूछा। पत्रकार ने जानना चाहा कि अक्षर पटेल से सिर्फ एक ओवर क्यों करवाया गया। इस सवाल का राहुल द्रविड़ ने बड़े ही सौम्यता से जवाब देते हुए इस बात पर जोर दिया है कि टी 20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी टीम के लिए मैच-अप करना कितना महत्वपूर्ण है। 

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैच-अप महत्वपूर्ण हैं, वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। अकेले गेंदबाज की गुणवत्ता का समर्थन करने से भी ज्यादा मैच-अप का महत्व होता है। यह आप लोगों के लिए है कि आप गहरी जांच करें और देखें कि आंकड़े आपको क्या बताते हैं। बहुत सी टीमें मैचअप का उपयोग करती हैं। ऐसा करने वाले केवल हम ही नहीं हैं। मुझे यकीन है कि बहुत सारी टीमें आंकड़ों को जरूर देखती होंगी।'

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 'मैच-अप के बारे में आपको जांच करना चाहिए। बाएं हाथ के स्पिनरों की संख्या के बारे में जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं और फिर हो सकता है कि आपको उसमें आपका जवाब मिल जाए। मैं वास्तव में आपसे उन कुछ नंबरों को देखने का अनुरोध करूंगा। आपको कुछ उत्तर मिल सकते हैं, इसे उतनी ही गहराई से करें जितना हम करते हैं।'

यह भी पढ़ें: हर्षल पटेल: डेथ ओवर में उड़ जाते हैं प्राण-पखेरू, फड़फड़ाकर निकल जाता है दम

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्षर पटेल ने महज 1 ओवर गेंदबाजी की थी इसके पीछे की वजह राइली रूसो और क्विटंन डिकॉक थे। दोनों ही बांए हाथ के बल्लेबाज थे और अक्षर पटले का रिकॉर्ड बांए हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ फीका रहा है। अक्षर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 9.53 की इकॉनमी रेट से बॉलिंग की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें