दीपक चाहर ने कहा- पूरे भारत का 'गुंडा' है राहुल द्रविड़

Updated: Thu, Jul 22 2021 19:27 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताने वाले दीपक चाहर क्रिकेट फैंस और कई दिग्गजों की जुबान पर छाये हुए हैं।

हालांकि यह बहुत कम लोगों को पता है कि दीपक चाहर से पहले भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी के लिए आने वाले थे लेकिन राहुल द्रविड़ ने अपने जबरदस्त दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक खास रणनीति बनाई और चाहर को बल्लेबाजी में ऊपर भेजा। चाहर ने भी द्रविड़ की इस बात को सही साबित करते हुए 69 रनों की पारी खेली और और टीम को जीत के दरवाजे पर ले गए।

मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक चाहर ने राहुल द्रविड़ के बारे में कई मजेदार बातें कही।

कोच राहुल द्रविड़ के बारे में उन्होंने कहा,"राहुल द्रविड़ सर सिर्फ इंदिरानगर का गुंडा नहीं है पूरे इंडिया का बन गए हैं।"

बता दें कि हाल ही में द्रविड़ एक टीवी के विज्ञापन में दिखे थे जहां जहां उन्होंने सड़क पर एक गुस्सैल व्यक्ति का किरदार निभाया था और उन्हें इंदिरा नगर का गुंडा के रूप में दिखाया गया था।

इसके अलावा चाहर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि धोनी ने ही उन्हें सिखाया है कि खेल को हमेशा अंत तक लेकर जाना चाहिए, इससे आपके जीतने की संभावना बनी रहती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें