क्या ईशान किशन और ऋषभ पंत खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? सुनिए कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा

Updated: Tue, Jan 23 2024 10:54 IST
क्या ईशान किशन और ऋषभ पंत खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? सुनिए कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा (Image Source: Google)

विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। वहीं युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) भी मानसिक थकान के कारण फिलहाल टीम में शामिल नहीं हैं। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या ये दोनों खिलाड़ी 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगे या नहीं।

 

अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि खुद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस सवाल का जवाब दिया है। राहुल द्रविड़ ने ये साफ कहा है कि ईशान और ऋषभ भले ही मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 की रेस में जरूर शामिल है।

उन्होंने कहा, "हमारे पास कई विकल्प हैं। संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं। देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा।" आपको बता दें कि पंत ने साल 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वो साल के अंत में कार दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उनकी वापसी नहीं हुई है। हालांकि अगर वो आईपीएल में अपना दम दिखाते हैं तो उनका टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी सेलेक्शन हो सकता है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर ईशान किशन की तो ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ लंबे समय से भारतीय टीम के साथ ट्रेवल कर रहा है। पंत अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर जब ईशान को मौके नहीं मिले तब उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर बीसीसीआई से छुट्टी ले ली थी। ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में ईशान और ऋषभ के अलावा जितेश शर्मा, केएल राहुल, और संजू सैमसन भी बतौर विकेटकीपर टीम के पास ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें