'पाकिस्तान के बॉलर्स अच्छे हैं, लेकिन हमने बहुत रन बनाए हैं।', राहुल द्रविड़ ने भारत-पाक भिड़ंत से पहले दे दिया बयान

Updated: Sun, Sep 04 2022 10:00 IST
Rahul Dravid (Image Source: Google)

एशिया कप के राउंड-2 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया था, लेकिन उस मैच में पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ नसीम शाह ने भारतीय बैटर्स को खुब परेशान किया था। अब राउंड-2 में भिड़ने से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने नसीम शाह पर पूछे गए सवाल का स्वैग से जवाब दिया है। हेड कोच ने कहा है कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ अच्छे हैं, लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने उनके खिलाफ खुब रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी जरूर की है, लेकिन हमारे बैट्समैन ने भी उनके खिलाफ बहुत रन किए हैं। हमारे खिलाड़ियों ने बड़े टूर्नामेंट में उनके खिलाफ खुब रन बनाए हैं। नसीम शाह ने पिछले मैच में अच्छी बॉलिंग की थी। लेकिन हमारा मानना है कि हमारे पास क्वालिटी बल्लेबाज़ है जो उनके खिलाफ अच्छा कर सकते हैं, हमारे खिलाड़ी उन्हें अच्छा खेल सकते हैं।'

हेड कोच ने आगे कहा, 'किसी दिन पाकिस्तान के खिलाड़ी अच्छा करेंगे किसी दिन हमारे खिलाड़ी अच्छा करेंगे। लेकिन, हम खुद पर फोक्स करते हैं पाकिस्तान पर नहीं। हमारा मानना है कि अगर हमारे खिलाड़ी तैयार होंगे और अच्छे फ्रेम ऑफ मांइड होंगे तो हम पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश कोई भी हो किसी के भी सामने हम अच्छा कर सकेंगे।'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

राहुल द्रविड़ ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले का कोई एक्सट्रा प्रेशर नहीं ले रही हैं। टीम के लिए यह मुकाबला भी किसी नॉर्मल मुकाबले जैसा ही होगा। वहीं नसीम शाह ने अच्छी गेंदबाज़ी जरूरी की है, लेकिन भारतीय बैटर्स उनका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें