VIDEO : 2 बॉल में चाहिए थे 12 रन, तेवतिया के चमत्कार ने जितवा दिया मैच
आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना विजयी रथ जारी रखा है। गुजरात एक अकेली टीम है जो अभी तक मौजूदा सीज़न में एक भी मैच नहीं हारी है। अगर इस मैच की बात करें तो गुजरात की टीम को हारा हुआ मैच राहुल तेवतिया ने जितवा दिया।
जी हां, आखिरी दो बॉल पर गुजरात की टीम को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और हर फैन पंजाब की जीत को निश्चित मान चुका था लेकिन एक शख्स था जिसने हार नहीं मानी थी और वो शख्स था राहुल तेवतिया। ओडेन स्मिथ के आखिरी ओवर की चार गेंदों में सिर्फ 7 रन आए थे लेकिन आखिरी दो गेंदों में 2 छक्के लगाकर तेवतिया ने सनसनी फैला दी।
एक पल के लिए किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि गुजरात की टीम ये मैच जीत गई है। यहां तक कि डगआउट में बैठे हुए कप्तान हार्दिक पांड्या भी जीत के बाद हंसते हुए नज़र आए क्योंकि उन्हें भी यकीन नहीं हो रहा था कि तेवतिया ने उनकी टीम को ये जीत दिला दी है। तेवतिया के चमत्कार के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
तेवतिया 3 गेंदों में13 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को हार के मुंह से निकालकर जितवा ले गए। तेवतिया के अलावा गुजरात के लिए ओपनर शुभमन गिल ने शानदार 96 रनों की पारी खेली लेकिन आखिरी पलों में वो अपना विकेट गंवा बैठे और शतक से भी चूक गए। 59 गेंदों में 96 रनों की पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया।