IND vs PAK: फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश ने डाला खलल

Updated: Sun, Jun 04 2017 15:56 IST
Image for भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश ने डाली खलल ()

बर्मिघम, 4 जून (Cricketnmore)। भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर रविवार को जारी चैम्पियंस ट्रॉफी का मैच बारिश के कारण रुक गया है।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम बारिश शुरू होने से पहले 9.5 ओवर का मैच खेल चुकी है।

भारत की पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 25 रन और शिखर धवन 20 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है।दोनों ही टीमों का चैम्पियंस ट्रॉफी में यह पहला मैच है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की आशंका जाहिर की थी, जो रुक-रुक कर कई बार हो सकती है।

इस मुकाबले के लिए भारत-पाकिस्तन की टीम इस प्रकार है।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, अहमद शहजाद, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, वहाब रियाज और हसन अली। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें