IND vs PAK: बारिश ने दूसरी बार रोका मैच, टीम इंडिया को हो सकता है बड़ा नुकसान

Updated: Sun, Jun 04 2017 18:24 IST

बर्मिघम, 4 जून (CRICKETNMORE)|  भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर रविवार को जारी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच बारिश के कारण दूसरी बार रुक गया है। मैच रूकने तक टीम इंडिया ने 33.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं।

अगर बारिश के कारण ज्यादा समय तक मैच रूकता है तो डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इसका नुकसान भारत को हो सकता है। 

भारत ने शिखर धवन (68) के रूप में भारत ने अब तक एकमात्र विकेट गंवाया है। दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 108 गेंदों में 77 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 24 रन जोड़ लिए हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

शादाब खान की गेंद पर डीप मिडविकेट पर खड़े अजहर अली ने धवन का कैच लिया। धवन ने 65 गेंदों की बेहतरीन पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा।

पाकिस्तान ने टॉस जीत भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने इस बेहद उत्तेजना वाले मैच की बेहद संयम के साथ शुरुआत की और पहले ओवर में एक भी रन नहीं लिया।

शुरुआत में धीमा खेल रहे रोहित और धवन ने धीरे-धीरे लय पकड़ी और पहले विकेट के लिए 24.3 ओवरों में 5.55 के औसत से 136 रनों की साझेदारी की।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें