WATCH : बेटी के साथ बटलर ने किया 'गंगनम स्टाइल डांस', सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है वीडियो

Updated: Wed, May 05 2021 08:13 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेशक निराशाजनक रहा हो लेकिन इस टीम के खिलाड़ी अपने फैंस को मैदान के बाहर भी खुश रखना जानते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें जोस बटलर अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को बटलर की बेटी जॉर्जिया और राजस्थान के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के साथ “गंगनम स्टाइल” में नाचते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

बटलर की बेटी जॉर्जिया हाल ही में दो साल की हो गई हैं और इसी खुशी में रॉयल्स ने जश्न मनाने के लिए एक शानदार पार्टी रखी। इस दौरान राजस्थान के ट्विटर अकाउंट ने कई मज़ेदार वीडियो क्लिप साझा किए थे, जिसमें ये वीडियो भी शामिल था।

वहीं, अगर आईपीएल 2021 की बात करें, तो कोरोनावायरस के चलते इस लीग को बीच में ही स्थगित करना पड़ा है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये बाकी बचे मैच बीसीसीआई किस दौरान पूरे करवाने के बारे में सोचता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें