IND VS ENG:'अच्छा अब चलता हूं', संजू सैमसन पर गिरी गाज; इस वजह से T20 टीम से कटा पत्ता

Updated: Sun, Feb 21 2021 14:05 IST
Cricket Image for Rajasthan Royals Captain Sanju Samson Dropped For England T20 Series (Sanju Samson (image source: google))

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का भारतीय टी20 टीम से पत्ता कट चुका है। हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था उस सीरीज में संजू टीम का हिस्सा थे। हालांकि उस सीरीज में संजू सैमसन ने काफी खराब बल्लेबाजी की थी।

संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीनों मैचों में मौका मिला था लेकिन वह उसे भुनाने में कामयाब ना हो सके इसी कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में संजू के पास खुदको साबित करने के लिए भरपूर मौका था लेकिन जिस तरह उन्होंने उन मौकों को जाने दिया उसने सभी को हैरान किया। संजू सैमसन के लिए अब टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं होगी।

26 साल के संजू सैमसन ने भारत के लिए 7 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11.86 की औसत और 118.57 की स्ट्राइक रेट से महज 83 रन बनाए हैं। टी 20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर 23 का है। संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को टीम में ऋषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है।

ईशान किशन को संजू सैमसन पर प्राथमिकता मिली: ईशान किशन ने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 516 रन बनाए थे। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में भी ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया और 94 गेंदों पर 173 रनों की पारी खेली थी।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें