IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,जानें प्लेइंग XI

Updated: Sat, Oct 03 2020 15:31 IST
Image Credit: BCCI

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 15वें मैच में शनिवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। वहीं, बेंगलोर भी इतने ही मैचों में इतने ही जीत और हार तथा अंकों के साथ छठे नंबर पर है।

राजस्थान अपना पिछला मैच हार चुकी है जबकि बेंगलोर अपना पिछला मैच जीत चुकी है।

राजस्थान ने अंकित राजपूत की जगह महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। बेंगलोर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : देवदत्त पड्डीकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, टॉम कुरैन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें