IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स- राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में हुई छक्कों की बरसात, बने 3 अनोखे रिकॉर्ड

Updated: Wed, Sep 23 2020 08:14 IST
Image Credit: BCCI

पहले मैच में बेहतरीन शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार गई। राजस्थान का यह इस सीजन का पहला मैच था जिसे उसने 16 रनों से जीता। राजस्थान के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों चले, लेकिन तीन बार की विजेता सीएसके के लिए इस मैच में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। राजस्थान ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 216 रन बनाए। सीएसके 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी।

इस मुकाबले में जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुई,जिसके कई नए रिकॉर्ड्स भी बने।

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आबू धाबी में हुए मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे। जिसमें राजस्थान के बल्लेबाजों ने 17 और चेन्नई ने 16 छक्के मारे। एक आईपीएल में यह सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले 2018 में चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में 33 छक्के लगे थे। 

आईपीएल में सबसे ज्यदा छ्क्के

पीयूष चावला ने अपने कोटे के चार ओवरों में 55 रन दिए औऱ इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही पीयूष आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के पड़वाने खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच के बाद उनके नाम 176 छक्के हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमित मिश्रा (170) हैं।

सैमसन का अनोखा रिकॉर्ड 

संजू सैमसन ने 32 गेंदों में खेली गई 74 रन की तूफानी पारी के दौरान 9 छक्के जड़े। इसके साथ वह दो बार एक पारी में 9 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सैमसन ने 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में 10 छक्के जड़े थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें