आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का सफर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारकर खत्म हो गया था। राजस्थान की टीम का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी बार साल 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी जहां उन्हें उस वक्त भी कोलकाता के हाथों एलिमिनेटर मुकाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा था। 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ी अब अपने-अपने देश लौट रहे हैं। इसके अलावा जो-जो टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम का हिस्सा है वो सीधे जाकर अपनी टीम से जुड़ जाएंगे।

Advertisement

हालांकि एक वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी जब राजस्थान का कैंप छोड़कर जा रहे थे तब राजस्थान रॉयल्स के ही किसी अधिकारी ने उन्हें अजीबोगरीब बयान दिया जिसके बाद शम्सी ने ज्यादा कुछ बोला नहीं और वो हंस कर चले गए।

राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पहले तो किसी ने तबरेज शम्सी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी और फिर बाद में कहा कि वो अपने देश के लिए वर्ल्ड कप ना जीते।

राजस्थान टीम के अधिकारी ने कहा,"वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना लेकिन जीतना मत? भारत जीतेगी।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

Advertisement

शम्सी वर्तमान में टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम में दूसरे हाफ के आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू टाई की जगह शामिल किया था।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार