IND vs SA ODI: 3 खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिलेगा इंडियन XI में मौका, सिर्फ बेंच गर्म करते आएंगे नज़र
टी-20 सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें टीम में जगह तो मिली है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका शायद ही मिलेगा।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
रजत पाटीदार को इंडियन टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा यह कहना बेहद ही मुश्किल है। दरअसल, इस टीम में जहां एक तरफ शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, और संजू सैमसन जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी जैसे युवा बल्लेबाज़ भी शामिल किए गए हैं। राहुल त्रिपाठी को अब तक ब्लू जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला है। यही वज़ह है हाल ही में टीम से जुड़े रजत पाटीदार के चांस प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के काफी कम नज़र आ रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज़ी करते हैं, लेकिन भारतीय स्क्वाड में शिखर धवन, शुभमग गिल, और ईशान किशन के रूप में तीन ओपनर बैटर पहले से ही मौजूद हैं। हाल ही में शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी की है, ऐसे में टीम की पहली पसंद वहीं होंगे। यही वज़ह है गायकवाड़ शायद पूरी सीरीज में सिर्फ बेंच गर्म करते नज़र आए।
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)
Also Read: Live Cricket Scorecard
28 साल के तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार को टीम के साथ जोड़ा गया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में वह फिट होते नज़र नहीं आ रहे। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज़ों का चुनाव किया है। यह सभी खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब भारत की मैन स्क्वाड में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में मुकेश कुमार को शायद ही इन खिलाड़ियों से ऊपर प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा।