भारतीय फील्डरों से नाखुश हैं, भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर, कही ये बात !
7 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने माना है कि अभी टीम फील्डिंग के तय मानकों पर खरी नहीं उतर रही है। श्रीधर के मुताबकि हाल के महीनों में भारतीय टीम की फील्डिंग औसत रही है।
न्यूजीलैंड के साथ शनिवार को यहां होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले संवाददाता सम्मेलन में श्रीधर ने कहा, "वेस्टइंडीज के साथ घर में खेली गई सीरीज में हमारी फील्डिंग का स्तर गिरा था। हम औसत रहे हैं और अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। हमने विश्व कप में अच्छी फील्डिंग की थी लेकिन अब उस स्तर से दूर निकल चुके हैं।"
भारत को हेमिल्टन में 348 रनों के स्कोर के बावजूद हार मिली थी और इसका मुख्य कारण खराब फील्डिंग रही थी।
श्रीधर ने माना कि अगर भारत को सीरीज में वापसी करनी है तो खिलाड़ियों को अपनी फील्डिंग का स्तर सुधारना होगा। श्रीधर के मुताबिक खिलाड़ियों को कप्तान विराट कोहली की ओर देखना होगा, जो फील्डिंग के मामले में नए मानक स्थापित कर रहे हैं।
स्लिप से लेकर ओवरथ्रो तक भारत ने हर जगह खराब फील्डिंग की है। हेमिल्टन में रॉस टेलर का कैच स्लिप में गिरा था और वह नाबाद शतक के साथ अपनी टीम को मैच जिता ले गए थे।
श्रीधर ने हालांकि खराब फील्डिंग के लिए टाइट शेड्यूल को जिम्मेदार मानने से इंकार कर दिया। श्रीधर ने कहा, "यह करेंट शेड्यूल का नेचर है। हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमें हर हाल में मैदान पर अपना 100 फीसदी देना होगा। हां, शेड्यूल टाइट है लेकिन यह मैं शिकायत के लहजे से नहीं कह रहा हूं। इसे बहाने के तौर पर भी नहीं लिया जा सकता। हमें अच्छा करने की जरूरत है।" श्रीधर ने कहा कि टीम प्रबंधन खिलाड़ियों से बात करेगा और समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।