'इंडिया को हज़म नहीं हुआ पाकिस्तान उनसे आगे निकल गया', रमीज़ राजा ने फिर उगला ज़हर

Updated: Thu, Dec 29 2022 10:55 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत हो चुकी है और रमीज राजा की छुट्टी होने से कई लोग खुश हैं। रमीज राजा की जगह नजम सेठी को पीसीबी का नया चेयरमैन बनाया गया है और इसके अलावा, शाहिद अफरीदी को अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम के साथ पैनल में अंतरिम मुख्य चयनकर्ता भी नामित किया गया है।

रमिज़ राजा के कार्यकाल के दौरान, पाकिस्तान 2021 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और 2022 संस्करण के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था। इसके अलावा, टीम इस साल की शुरुआत में एशिया कप में खिताबी मुकाबले में भी पहुंची थी हालांकि, पाकिस्तान किसी भी टूर्नामेंट को जीत नहीं पाई जिसको लेकर रमीज राजा हमेशा सवालों के घेरे में रहे। अपने कार्यकाल के दौरान रमीज को अक्सर भारतीय क्रिकेट के खिलाफ ज़हर उगलते देखा गया और उनको हटाए जाने के बाद भी ये सिलसिला जारी है। इस बार भी रमीज़ ने भारतीय क्रिकेट पर तंज कसा है।

रमीज़ ने सुनो टीवी से बातचीत के दौरान कहा, 'हमने सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। हमने एशिया कप फाइनल खेला, भारत ने वो नहीं खेला। भारत, एक अरब डॉलर का उद्योग, पीछे रह गया था। तोड़ फोड़ हुई, उनका अपना मुख्य चयनकर्ता, चयन समिति फायर कर दी गई, कप्तान बदल दिए क्योंकि उनको खतरा लगने लगा कि पाकिस्तान उनसे कैसे आगे निकल गया।”

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

पीसीबी अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए, रमीज ने कहा, "ये ठीक उसी तरह है जैसे फ्रांस फीफा विश्व कप फाइनल में खेलने के बाद भी अपने पूरे बोर्ड को निकाल रहा है। मैंने इस टीम को एकजुट रखने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश की। मैंने बाबर आजम को सशक्त बनाया। क्रिकेट उन दुर्लभ खेलों में से एक है जहां कप्तानी प्रासंगिक है। अगर आपका कप्तान ताकतवर है तो नतीजे आएंगे और हमने नतीजे दिए हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें