'राहुल द्रविड़ डरपोक नहीं, वो ही ऐसे व्यक्ति हैं जो 5 खिलाड़ियों को डेब्यू करा दें'

Updated: Sat, Jul 24 2021 14:43 IST
Image Source: Twitter

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को मेजबान लंका ने 3 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया ने इस मैच में सभी को चौंकाते हुए 5 खिलाड़ियों का डेब्यू करवाया था। जहां कुछ लोग राहुल द्रविड़ के इस दांव की आलोचना कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर रमीज राजा ने टीम इंडिया के इस अप्रोच की जमकर तारीफ की है।

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बोलते हुए कहा, 'भारत ने इस मैच में 5 खिलाड़ियों के डेब्यू करवाए जो बहुत अच्छी बात है। यह मैनेजमेंट का बहुत अच्छा फैसला था। हालाँकि वे पहले ही सीरीज़ जीत चुके हैं, लेकिन एशिया में ऐसी बहुत सी टीमें नहीं हैं जो इस तरह की मानसिकता के साथ मैदान में उतरती हैं।'

रमीज राजा ने आगे कहा, 'सीरीज जीतने के बावजूद कई टीमें रिजर्व तरीके से अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करती हैं। मैच हारने के डर से, नई प्रतिभाओं को सामने लाने से मैनेजमेंट के पास एक डरपोक दृष्टिकोण होता है। लेकिन जब राहुल द्रविड़ आसपास हों तो आप ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। राहुल द्रविड़ पूरी तरह से अलग मानसिकता के इंसान हैं।'

रमीज राजा ने कहा, 'जीत या हार उन्हें ज्यादा परेशान नहीं करती है। उन्हें बेंच स्ट्रेंथ को परखने का निर्देश मिला होगा, खासकर सीरीज पर कब्जा करने के बाद। ताकि, भारतीय क्रिकेट का कैनवास बड़ा हो और नए खिलाड़ियों को सामने लाया जा सके जो भविष्य में देश की सेवा कर सकें।'

बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 5 खिलाड़ी संजू सैमसन, नितीश राना, चेतन सकारिया, के गौथम, राहुल चाहर को डेब्यू करवाया था। टीम इंडिया इस मैच को तो हार गई लेकिन फिर भी उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतकर फैंस को काफी हद तक खुशी देने का काम किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें