'क्रिकेट को IND vs PAK की जरूरत है', भारत को पाकिस्तान बुलाने पर अड़े रमीज राजा

Updated: Tue, Dec 06 2022 11:56 IST
Ramiz Raja (Image Source: Google)

India vs Pakistan: रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तान को उकसाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) को जिम्मेदार ठहराया है। 2023 एशिया कप पर जय शाह के बयान के बाद मामला गरमाया हुआ है। जय शाह ने कहा था कि हम पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलेंगे बल्कि किसी न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप होगा। जिसपर रमीज राजा ने साफ कहा कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो फिर हम वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत नहीं आएंगे।

रमीज राजा ने ये भी कह दिया कि हर हाल में एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा। इस पूरे मामले पर बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए, रमीज राजा ने कहा कि यह बीसीसीआई था जिसने गड़बड़ी की थी। रमीज राजा ने कहा, 'अगर पाकिस्तान की सरकार सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान को भारत आने की अनुमति नहीं देती है तो क्या होगा?'

इस मामले पर रमीज राजा ने जवाब दिया, 'हमें कड़ा रुख अपनाने के लिए मजबूर किया गया। क्रिकेट को भारत vs पाकिस्तान के मुकाबले की जरूरत है।' रमीज राजा चाहते हैं कि भारत राजनीतिक मुद्दों को एक तरफ रखकर एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करे।

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स हाऊ वॉज द टी? The Tea Is Fantastic बोलकर पाक ने उड़ाया अभिनंदन का मजाक

रमीज राजा ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, 'ईरान और अमेरिका के बीच कई मुद्दे हैं, लेकिन वे फिर भी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में खेले। जब फीफा अध्यक्ष ने समस्याओं के बावजूद दोनों देशों से एक दूसरे के खिलाफ खेलने के संभावित कारण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने फुटबॉल उठाया और कहा कि यह कई समस्याओं को हल कर सकता है। खेलों के माध्यम से हम इन समस्याओं को खत्म कर सकते हैं। बल्ले और गेंद का मिलन होने दें।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें