पाकिस्तान ने भारत को क्रिकेट में छोड़ा पीछे, रमीज राजा ने सबूत के साथ किया बड़ा दावा

Updated: Mon, Jun 27 2022 18:04 IST
Ramiz Raja (Image Source: Google)

रमीज राजा जबसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन बने हैं तबसे पाकिस्तान क्रिकेट में काफी सुधार आया है। पाकिस्तान ने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार क्रिकेट खेला है। इस बीच रमीज राजा ने पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान बड़ा दावा किया है। रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत को क्रिकेट में हराया है और पाक टीम पिछले 8-9 महीनों में दुनिया की सबसे शानदार टीम बनकर सामने आई है।

रमीज राजा ने कहा, 'जबसे मैं चेयरमैन बना हूं सितम्बर से लेकर अबतक हमारा जो क्रिकेट का सक्सेस रेट है वो 75 प्रतिशत है। दुनिया में सबसे बेहतरीन हमारा रिकॉर्ड है 24 मैच हम खेले हैं जिसमें 18 मैच जीते हैं। इंडिया का 68 प्रतिशत है वो 30 या फिर 32 मैच खेले हैं। इंग्लैंड का 45 प्रतिशत सक्सेस रेट है। हम न्यूजीलैंड से भी आगे हैं। इन सब चीजों की वजह से हमारा क्रिकेट खड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: 5 होनहार क्रिकेटर जिनका कम उम्र में खत्म हो गया इंटरनेशनल करियर, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

रमीज राजा ने आगे कहा, 'अगर पिछली पीसीबी के कार्यकाल पर नजर डालें तो उनका सक्सेस रेट 45 प्रतिशत ही था। इस वक्त हम केवल 8-9 महीने में दुनिया की बेस्ट टीम हैं। ये मत भूलिए कि बाकी मुल्कों का क्रिकेट का बजट पाकिस्तान से 20 गुना ज्यादा होगा। आपने अभी देखा होगा कि पड़ोसी मुल्क में किस तरह उनके मीडिया राइट्स बिके हैं। मगर हमनें उनको उन्हीं की गेम में हराया है।'

रमीज राजा ने कहा, 'ये बात तो आपको पता है कि जिस तरह से हमनें भारत को विश्वकप में हराया उसके बाद मार्केट में जो गर्मी आई कॉमर्शियल को लेकर वो शानदार है। इसके बाद इस टीम को फैन ने भरोसा करना शुरू कर दिया। पहली बार ऐसा हुआ कि 3-4 हमारे प्लेयर आईसीसी में दुनिया के सामने खड़े हो गए।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें