SL vs ENG: रंगना हेराथ ने संन्यास लेते ही बनाया खास रिकॉर्ड,इस मामले में बने नंबर 1 श्रीलंकन क्रिकेटर

Updated: Fri, Nov 09 2018 17:32 IST
Twitter

9 नवंबर,(CRICKETNMORE)। बेन फोक्स के शानदार शतक और मोइन अली की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में  श्रीलंका को 211 रनो से हरा दिया। यह इंग्लैंड की श्रीलंका की सरजमीं पर पहली जीत है।

इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए दिग्ग्ज स्पिनर रंगना हेराथ ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते-कहते हेराथ ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

हेराथ श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 22 सितंबर 1999 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले हेराथ ने 19 साल 48 दिन क्रिकेट खेला। 

इस मामले में उनके नाम अर्जुन राणातुंगा का नाम है। 1982 में डेब्यू के बाद श्रीलंका के लिए राणातुंगा  का टेस्ट करियर 18 साल 176 लंबा रहा। 

बता दें कि हेराथ टेस्ट क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं। हालांकि अपने आखिरी मैच में वह सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाए।   
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें