पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स ने कहा, गली बॉय' देखकर रोंगटे खड़े हो गए !

Updated: Sun, Jan 19 2020 18:01 IST
twitter

19 जनवरी। पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स ने आखिरकार रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' देख ही ली जिसने उन्हें हंसाया, रुलाया और जिसे देखकर उनके रोंगटे भी खड़े हो गए। रोड्स ने 17 जनवरी को ट्वीट कर कहा कि अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी से मिलने के बाद से वह फिल्म के गाने सुन रहे थे।

उन्होंने लिखा, "पिछले साल एक समारोह में सिद्धांत चतुर्वेदी से मिलने के बाद से 'गली बॉय' के गाने सुन रहा हूं। पिछली रात अमीराम से भारत आने के समय आखिरकार इस पूरी फिल्म को देखा। उपशीर्षकों (सबटाइटल) के लिए धन्यवाद। मैं हंसा, रोया और मेरे रोंगटे भी खड़े हो गए।"

अपने इस ट्वीट के साथ जॉन्टी रोड्स ने फिल्म से जुड़े कलाकारों को टैग भी किया। फिल्म में एमसी शेर का किरदार निभाने वाले सिद्धांत ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं पहले से ही रोमांचित हूं। भाग्यशाली हूं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें