चेतेश्वर पुजारा के पहली गेंद पर रन आउट होने से टेस्ट क्रिकेट में बना अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
rare instance when both teams No 3 batsman run out in the first innings ()

14 जनवरी (CRICKETNMORE): साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पुजारा अपनी पारी की पहली ही गेंद पर लुंगी निगडि के हाथों रन आउट हो गए। इसके साथ ही इस टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। 

साउथ अफ्रीका की पारी में हाशिल अमला तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और हार्दिक पांड्या के हाथों रन आउट हुए। वहीं भारतीय पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा भी रन आउट हुए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में ये 17वां मौका है जब पहली पारी में दोनों टीमों के तीसरे नंबर के बल्लेबाज रन आउट हुए हैं। साल 2010 से ऐसा पहली बार हुआ है।

 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए एडिन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए। हाशिम अमला ने 82 और फाफ डु प्लेसिस ने 63 रनों का योगदान दिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं। ईशांत ने तीन और शमी को एक सफलता मिली।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 22 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान 67 रन बना लिए हैं (खबर लिखे जाने तक)। कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय क्रीज पर मौजूद हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें