राशिद खान ने 24 साल की उम्र में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने

Updated: Tue, Jan 24 2023 03:13 IST
Image Source: Google

राशिद खान (Rashid Khan) ने सोमवार (23 जनवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने अपने कोटे के चार ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। राशिद ने कुसल मेंडिस, राइली रूसो और क्लाइड फोर्टुइन को अपना शिकार बनाया।

इस मुकाबले के दौरान 24 साल राशिद ने टी-20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। राशिद के अब 371 मैच की 378 पारियों में 500 विकेट पूरे हो गए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 17 रन देकर 5 विकेट रहा है। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो पहले स्थान पर हैं। ब्रावो ने 556 मैच की 526 पारियों में 614 विकेट चटकाए हैं।

गौरतलब है कि राशिद आईपीएल में गुजराज टाइटंस की टीम का हिस्सा है। राशिद ने आईपीएल 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। 

हालांकि इस मैच में राशिद खान की टीम एमआई केपटाउन को 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए, इसके जवाब में एमआई केपटाउन 18.1 ओवर में 130 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें