Rashid Khan ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा SIX खाने वाले गेंदबाज बने

Updated: Sat, May 31 2025 12:17 IST
Image Source: AFP

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का शुक्रवार (30) मई को मुल्लांपुर मे मुंबई  इंडियंस(Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। राशिद ने अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई विकेट के लिए 31 रन दिए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर दो छक्के लगे और एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।  

राशिद के नाम एक आईपीएल सीजन मे सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल 2025 में उनकी गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजों ने 33 छक्के जड़े। इस लिस्ट में उन्होंने मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा, जिनकी गेंदबाजी पर आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 31 छक्के लगे थे। 

एक आईपीएल में सबसे ज्यादा छ्क्के खाने वाले गेंदबाज

राशिद खान- 33 छक्के (आईपीएल 2025)

मोहम्मद सिराज- 31 छक्के (आईपीएल 2022)

युजवेंद्र चहल- 30 छ्कके (आईपीएल 2024)

वानिंदु हसरंगा- 30 छ्क्के (आईपीएल 2022) 

बता दें कि मौजूदा सीजन में राशिद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 15 मुकाबलों में सिर्फ 9 विकेट लिए, जिसमें 25 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। 

गौरतलब है कि एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात की टीम 20 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन और उनके साथी ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में गुजरात की टीम 6 विकेट गवाकर 208 रन ही बना पाई। जिसमें साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 24 गेंदों में 48 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें