राशिद खान तीनों फॉर्मेट में बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान
काबुल, 12 जुलाई (CRICKETNMORE)| स्पिनर राशिद खान क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी से हटाए गए असगर अफगान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
असगर वर्ल्ड कप से पहले खेल के तीनों प्रारुपों में टीम के कप्तान थे लेकिन वर्ल्ड कप से कुछ महीनों पहले उन्हें कप्तानी से हटा गुलबदीन नैब को वनडे, राशिद को टी-20 और रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
नैब की कप्तानी में ही अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप खेला था लेकिन एक भी मैच जीत नहीं सकी थी। उसे अपने सभी नौ मैचों में हार मिली थी। इसके बाद बोर्ड ने राशिद को तीनों प्रारुपों में टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है।
अफगानिस्तान को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है और इसमें राशिद खान कप्तानी करेंगे। इसके बाद उसे बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणिय सीरीज भी खेलनी है।
यहां से वह अपने दूसरे घर भारत जाएगी जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी।