विराट कोहली की दुर्गति के पीछे है रवि शास्त्री का हाथ, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा आरोप
रवि शास्त्री कि गिनती अब तक के सबसे सफल भारतयी कोचों के रूप में अगर की जाए तो इसमें कोई गलत बात नहीं होगी। लेकिन, पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के अनुसार रवि शास्त्री को टीम इंडिया को कोच बनाना बैकफायर कर गया। अनिल कुंबले की जगह 2017 में शास्त्री को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। राशिद लतीफ से जब उनसे यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' पर विराट कोहली को ब्रेक देने की शास्त्री की सलाह पर रिएक्शन देने के लिए कहा गया तब उनका ये बयान आया।
राशिद लतीफ ने कहा, 'मुझे लगता है विराट कोहली की खराब फॉर्म के पीछे रवि शास्त्री का ही हाथ है। आपने कुंबले जैसे खिलाड़ी को दरकिनार किया और रवि शास्त्री को कोच बनाया। रवि शास्त्री के कारण ही ऐसा हुआ अगर रवि शास्त्री इस टीम के कोच ना होते तो विराट कोहली कभी भी ऐसे बाहर नहीं बैठते।'
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने T20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, इस नंबर पर पहुंचे DK
राशिद लतीफ ने आगे कहा, 'एक समय अनिल कुंबले को कोचिंग से हटा दिया गया और रवि शास्त्री को कोच बनाया गया। रवि शास्त्री उस समय किसी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के साथ काम कर रहे थे उन्हें कोचिंग के बारे में कुछ आइडिया नहीं था। मुझे लगा था कि ये बैकफायर करेगा और ऐसा हुआ भी।'
यह भी पढ़ें: सरफराज अहमद ने ऐसा क्यों कहा था-'मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा क्रिकेटर बने'
बता दें कि रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज़ जीती और इंग्लैंड को उनकी धरती पर 2-1 से पछाड़ा। इसके अलावा टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।