IND vs SA: ODI टीम में अश्विन को नहीं मिली जगह, फिर भी खुशी से झूमे ASH; ये है कारण
साउथ अफ्रीका टूर (India Tour of South Africa) के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सिर्फ इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा है। उन्हें वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन इसके बावजूद अश्विन काफी खुश हैं। ऐसे में अब आपके मन में ये सवाल होगा कि आखिर इसकी पीछे की वजह क्या है? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 22 वर्षीय साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) अश्विन की खुशी का कारण हैं।
दरअसल, अश्विन लंबे समय से साईं सुदर्शन को करीब से देख रहे हैं। सुदर्शऩ ने बीते समय में घरेलू टूर्नामेंट से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक, सभी में खूब रन बनाए है। ऐसे में अश्विन उन्हें इंडियन टीम का फ्यूचर स्टार मानते हैं। सुदर्शन को लंबे समय के बाद अब इंडियन टीम का मेडन कॉलअप मिला है। यानी सुदर्शन इंडियन टीम के लिए अपना डेब्यू करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ चुके हैं जिस वजह से अश्विन की खुशी झलकी है।
अश्विन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके इस युवा बल्लेबाज़ को मेडन क़ॉलअप पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'वाह साईं सुदर्शन वाह! वास्तव में उस बच्चे के लिए ख़ुशी है जो उत्कृष्टता का पीछा कर रहा है और कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूरी तरह रोमांचित हूं। शाबाश।'
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि अश्विन ने साल 2021 में ही साईं सुदर्शन के टैलेंट का पहचान लिया था। साल 2021 में अश्विन सुदर्शन से इतना प्रभावित हुए थे कि उन्होंने एक खास मैसेज लिखकर तमिनाडु की टीम से जल्द से जल्द सुदर्शन को पिक करने तक की बात कह दी थी। तभी से अश्विन लगातार सुदर्शन के प्रदर्शन पर नज़रें बनाएं हुए थे और अब जब वह इंडियन टीम का हिस्सा बनने वाले हैं इसलिए अश्विन ने खुशी जाहिर की है।