ऋषभ पंत को वनडे में शामिल होना है तो यह काम सीखना होगा, रवि शास्त्री ने दी सलाह

Updated: Wed, Jan 09 2019 17:20 IST
Twitter

9 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे में टीम इंडिया को कोच रवि शास्त्री ने इस पर बयान दिया है।

रवि शास्त्री ने कहा है कि ऋषभ पंत को किसी भी तरह से छोटो फॉर्मेट में मैच को फिनिश करना सीखना होगा। गौरतलब है कि छोटे फॉर्मेट में पंत कई दफा ऐसे मौके पर आउट हुए हैं जब टीम को उनकी ज्यादा जरूरत रहती है।

वैसे चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि वर्ल्ड कप की टीम में ऋषभ पंत को भी मौका दिया जा सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की और कोहली से ज्यादा रन बना पाने में सफल रहे। 

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में होने वाले वनडे सीरीज से भी बाहर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें