दुनिया के नंबर 1 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बन गए हैं तेज गेंदबाज, ये रहा सबूत
11 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया सेंचुरियन टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारियां कर रही है, जिसकी शुरुआत 13 फरवरी से होगी।
आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें औऱ वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। प्रैक्टिस के दौरान एक बिल्कुल अलग चीज देखने को मिली। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तेज गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा साझा की गई वीडियो में अश्विन ऑफ स्पिन फेंकने के बजाए सीम से गेंदबाजी करते दिखे।
आगे देखें पूरा वीडियो....
हालांकि बीसीसीआई ने इस वीडियो के साथ किए गए ट्वीट में साफ लिखा है कि अश्विन ये सब मजाक के तौर पर कर रहे हैं।
बता दें कि मौजूदा में दुनिया के नंबर 1 स्पिनर अश्विन केपटाउन टेस्ट में ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए और सेंचुरियन की पिच से भी उन्हें न के बराबर मदद मिलेगी। अगर उन्हें दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए उन्हें कोई खास तरकीब निकालनी होगी।