VIDEO: नकली अश्विन के सामने की थी जमकर प्रैक्टिस, असली अश्विन के सामने थर-थर कांपे स्टीव स्मिथ
Ashwin vs Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज कंगारू टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। फैंस को उम्मीद थी कि स्टीव स्मिथ और आर अश्विन के बीच मैदान पर जमकर मुकाबला देखने को मिलेगा और हुआ भी वैसा ही। आर अश्विन ने एकबार फिर से स्टीव स्मिथ को अपने जाल में फंसाया और महज 9 रन के स्कोर पर उनको एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। स्टीव स्मिथ ने अश्विन को टैकल करने के लिए रिवर्स स्वीप की योजना बनाई थी लेकिन, वो इसमें विफल रहे।
अश्विन ने तेज ऑफब्रेक और फुलर गेंद पर स्टीव स्मिथ को स्वीप मारने के लिए मजबूर किया था। गेंद पैड पर रैप होती है और उसका प्रभाव लाइन में ही रहता है। गेंद लेग-स्टंप को मिस करने के लिए बहुत दूर मुड़े ऐसा अंसभव सा लगता है लेकिन, बावजूद इसके स्टीव स्मित रिव्यू लेने का फैसला करते हैं। भले ही विकेट अंपायर कॉल हो, लेकिन थर्ड अंपायर द्वारा फैसला टीम इंडिया के पक्ष में सुनाया जाता है।
आउट होने के बाद स्मिथ ने अपना सिर उपर किया और निराशा में अपनी आंखें बंद कर लीं। इस विकेट के साथ ही अश्विन ने स्मिथ को मैच में दो बार आउट किया है। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अश्विन जैसे गेंदबाज महेश पीठिया के साथ जमकर अभ्यास किया था लेकिन, अश्विन के सामने वो पूरी तरह से बेबस ही नजर आए। ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी महज 113 रनों पर सिमट गई है पहली पारी के आधार पर उन्हें 1 रन की लीड मिली थी। टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए 115 रनों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: 'बुरे वक्त में तुम्हारे साथ हूं', पृथ्वी शॉ को मिला सचिन तेंदुलकर के बेटे का साथ
टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट झटके वहीं अश्विन ने 3 विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। टीम इंडिया ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे। टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।