VIDEO : अश्विन ने फैन को दिया करारा जवाब, कहा- 'एक बार नहीं बार-बार ऐसा करूंगा'

Updated: Thu, Jul 15 2021 13:37 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काउंटी क्रिकेट के जरिए फॉर्म में आने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा अश्विन किसी और कारण से सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर अश्विन ने एक फैन को करारा जवाब दिया है।

दरअसल, हुआ यूं कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का एक वीडियो शेयर किया जिसमें कपिल देव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान गैरी कर्स्टन को मांकड आउट करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो पर एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए रविचंद्रन अश्विन समेत कई क्रिकेटर्स को टैग किया जिसके बाद अश्विन ने उस फैन को करारा जवाब दिया है।

उस वीडियो पर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'कपिल ने कर्स्टन को एक बार चेतावनी देकर एक जेंटलमेन की तरह क्रिकेट खेला। इससे भी अहम बात ये है कि उन्होंने कर्स्टन को क्रीज से बाहर जाने पर नहीं रोका। यही सही खेल भावना है।'

फैन के इस कमेंट पर अश्विन ने करारा जवाब देते हुए लिखा, “अगर कोई बल्लेबाज क्रीज से बाहर जाता है तो मैं दोबारा से इसे करने से पीछे नहीं हटूंगा। मैं ऐसा करने के लिए आपकी अनुमति लेना चाहूंगा क्योंकि अगर किसी गेंदबाज को बल्लेबाज को इस तरह से रन आउट करने की आवश्यकता होती है, तो उसे पूर्व-चिन्तन करने की आवश्यकता होती है और उम्मीद है, आप इसे स्वीकार करेंगे और मेरे माता-पिता को इसके बारे में नहीं बताएंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें