ICC Test Ranking में रविचंद्रन अश्विन को हुआ फायदा, चेन्नई में धमाल मचाने के बाद इस नंबर पर पहुंचे
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। अश्विन आईसीसी के ऑलराउंडर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पहले, भारत के रविंद्र जडेजा दूसरे, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चौथे नंबर पर है।
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग की बात की जाए तो अश्विन सातवें और जसप्रीत बुमराह आठवें नंबर पर बने हुए हैं। बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था, इसके बावजूद वह अपने स्थान पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं।
चेन्नई में 0 और 62 रन बनाने वाले विराट कोहली 838 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को एक स्थान का फायदा हुआ और वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। रूट ने दूसरे टेस्ट में 6 औऱ 33 रन की पारी खेली थी। चेतेश्वर पुजारा दूसरे टेस्ट में फ्लॉप होने के चालते खिसकर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।