बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Wed, Feb 08 2017 19:40 IST
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ()

8 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में गुरुवार से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका होगा। अगर अश्विन इस मुकाबले में 2 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 250 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज़ बन जाएंगे।

इस समय टेस्ट मैचों में सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिल लिली ने नाम है। लिली ने अपने करियर के 48वें टेस्ट में ये कारनामा किया था। लेकिन अश्विन के पास 45वें टेस्ट में ये बड़ा इतिहास रचने का मौका होगा। अश्विन अब तक 44 टेस्ट मैचों में 248 विकेट हासिल कर चुके हैं।

जिसमें उन्होंने एक पारी में 24 बार पांच विकेट और एक मैच में 10 विकेट 7 बार लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59/7 रहा है। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी का औसत लगभग 25 के करीब है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज़ भी हैं । उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में ये कमाल किया था।

विराट कोहली का आया बयान, बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से डरा इंडियन खेमा

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से करूण नायर बाहर औऱ साथ इस दिग्गज की भी हुई छुट्टी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें