जडेजा या अश्विन से जडेजा और अश्विन तक, फिर से राज करने आ गई है ये जोड़ी

Updated: Tue, Nov 09 2021 17:30 IST
Cricket Image for जडेजा या अश्विन से जडेजा और अश्विन तक, फिर से राज करने आ गई है ये जोड़ी (Image Source: Google)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का सफर बेशक खत्म हो गया हो लेकिन अगर भारतीय टीम पीछे मुड़ कर देखेगी तो इस वर्ल्ड कप में कई ऐसी चीजें भी हुई हैं जो आने वाले भविष्य के सुखद होने की तरफ इशारा कर रही हैं। इस वर्ल्ड कप में फैंस को एक बार फिर से रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी साथ में खेलती हुई देखी।

मौजूदा वर्ल्ड कप में अश्विन को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला और इन तीन मैचों में उन्होंने दिखा दिया कि अभी भी सफेद गेंद के साथ उनकी धार खत्म नहीं हुई है। अश्विन ने टी-20 वर्ल्ड कप के तीन मैचों में 6 विकेट चटकाए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 5.25 का रहा।

वहीं, अगर अश्विन के जोड़ीदार जडेजा की बात करें तो उन्होंने भी इस टूर्नामेंट में खेले गए पांच मैचों में 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 5.94 का रहा। इन दोनों की जोड़ी ने आखिरी तीन मैचों में तो विरोधी टीम को धराशायी करके रख दिया और यही कारण है कि फैंस अब मांग कर रहे हैं कि टी-20 और वनडे फॉर्मैट में इन दोनों की जोड़ी को ही स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

हालांकि, भारतीय टीम ने आज से 4-5 साल पहले इन दोनों की जोड़ी को तोड़ दिया था और कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर भरोसा जताया था। लेकिन अब एक बार फिर से जडेजा अश्विन के पास जाकर टीम मैनेजमेंट ने ये दिखा दिया है कि उन्होंने जो फैसला 4-5 साल पहले लिया था वो शायद बिल्कुल गलत था। अब अगर हमें जडेजा और अश्विन की जोड़ी लंबे समय तक साथ खेलती दिखती है तो फैंस को कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें