रविंद्र जडेजा ने 60 साल बाद किया कमाल, ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Mar 06 2022 12:51 IST
Ravindra Jadeja Becomes third indian Cricketer To Smack 150+ Score and Bag 5 Wickets in Same Test (Image Source: Google)

India vs Sri Lanka: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने ऑलराउंड खेल से अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी में शानदार शतक जड़ते हुए जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया औऱ सिर्फ 41 रन देकर पांच विकेट चटकाए। 

जडेजा भारत के लिए एक टेस्ट मैच में 150 या उससे ज्यादा रन और पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वीनू मांकड़ औऱ पॉली उमरगीर जैसे दिग्गजों ने ही भारत के लिए यह कारनामा किया था। 

मांकड़ ने साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में 184 रनों की पारी खेली थी और गेंदबाजी में 196 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। वहीं उमरगीर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए मुकाबले में नाबाद 172 बनाने के बाद गेंदबाजी में 107 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। 

वह टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 से ज्यादा रन के साथ-साथ पांच विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर गैरी सोबर्स ने ऐसा किया था। सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में पहली पारी में 174 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 41 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

जडेजा की शानदार गेंदबाजी के चलते श्रीलंका की टीम पहली पारी में 174 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके बाद भारत को पहली पारी में 400 रनों की विशाल बढ़त मिली और उसने श्रीलंका को फॉलोऑन के लिए बुलाया।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें