200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड खतरे में , जल्द तोड़ देंगे रवींद्र जडेजा
लंबे समय बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (ravindra Jadeja) ने अपनी छाप छोड़ी है। रवींद्र जडेजा ने वापसी के बाद 2 टेस्ट मैचों में अब तक कुल 17 विकेट झटककर इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दोनों मैचों में जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। रवींद्र जडेजा दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्हें 14 बार मैन ऑफ द मैच के परुष्कार से नवाजा गया। वहीं जडेजा केवल 62 टेस्ट मैचों में 9 बार मैन ऑफ द मैच बन चुके हैं। रवींद्र जडेजा जिस लय में गेंदबाजी कर रहे हैं उसको देखकर इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि वो कुछ ही वक्त में सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
सचिन तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में नंबर 2 पर है। राहुल द्रविड़ जिन्होंने भारत के लिए 163 टेस्ट मैच खेले उन्हें 11 बार मैन ऑफ द मैच चुना गया है। वहीं 132 टेस्ट मैचों में 10 मैन ऑफ द मैच के साथ तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले का नाम आता है। रवींद्र जडेजा के अलावा अश्विन और विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में 9 बार मैन ऑफ द मैच बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: कप्तान हो तो ऐसा, पुजारा के लिए हिटमैन रोहित शर्मा ने कर दिया खुदको कुर्बान
वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पुजारा के नाबाद 31 रनों की बदौलत 6 विकेट से इस मैच को जीतने में कामयाबी पाई। रवींद्र जडेजा के अलावा दूसरी पारी में आर अश्विन ने 3 विकेट लिए। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।