Ravindra Jadeja के नाम दर्ज हुआ गज़ब रिकॉर्ड, WTC में Team India के लिए सिर्फ Virat Kohli ही पाए हैं ये कारनामा
Ravindra Jadeja Record: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच (IND vs WI 2nd Test) में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का हिस्सा बनते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, दिल्ली टेस्ट रविंद्र जडेजा के लिए WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) का उनका 46वां मुकाबला है और अब वो विराट कोहली की बराबरी करते हुए देश के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा WTC मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 46-46 WTC मुकाबले खेले हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज हैं, जिनके नाम 43 WTC मैच दर्ज हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा WTC मैच खेलने वाले खिलाड़ी
रविंद्र जडेजा - 46 मैच
विराट कोहली - 46 मैच
मोहम्मद सिराज - 43 मैच
रविचंद्रन अश्विन - 41 मैच
जसप्रीत बुमराह - 40 मैच
बात करें अगर दिल्ली टेस्ट की तो यहां भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है और खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 31 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना चुकी है। जान लें कि मैदान पर यशस्वी जायसवाल (58) और साईं सुदर्शन (21) की जोड़ी मौजूद है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।