VIDEO: अंशुल कंबोज पर भड़के रविंद्र जडेजा, आसानी से रनआउट हो जाते जो रूट

Updated: Sat, Jul 26 2025 10:43 IST
Image Source: Google

Ravindra Jadeja fumes at Anshul Kamboj: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 544/7 रन बनाकर भारत पर 186 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन भी विकेट के लिए तरसते रहे लेकिन इंग्लिश टीम ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए लेकिन जब मौका मिला तो भारतीय फील्डर्स भी मौकों को भुना ना पाए।

ऐसा ही एक मौका तब आया जब जडेजा की शानदार फील्डिंग के चलते भारत के पास जो रूट को रनआउट करने का मौका था लेकिन अंशुल कंबोज ने एक स्कूल बॉय वाली गलती कर दी जिसके चलते रूट बच गए। ये घटना इंग्लैंड की पारी के 54वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली, जब रूट ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक जोखिम भरा सिंगल लेने की कोशिश की।

सिराज की एक बॉल ने रूट को चौंका दिया और ये उनके ग्लव्स पर लगकर गली की दिशा में चली गई। रूट और पोप के बीच सिंगल को लेकर गलतफहमी हो चुकी थी और दोनों ही खिलाड़ी आधी पिच पर फंसे हुए थे इतनी देर में रविंद्र जडेजा तेज़ी से गेंद की ओर दौड़े और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थ्रो मार दिया। हालांकि, जडेजा का डायरेक्ट हिट स्टंप्स से चूक गया और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर कोई भी बैकअप के लिए मौजूद नहीं था।

मिड-ऑन पर तैनात अंशुल कंबोज के पास गेंद को पकड़ने और बेल्स हटाने का आसान मौका था लेकिन वो स्टंप्स तक पहुंचे ही नहीं। अगर कंबोज उतनी देर में स्टंप्स पर पहुंच गए होते तो इंग्लिश टीम ने एक बड़ा विकेट गंवा दिया होता। बहरहाल, इंग्लैंड की जोड़ी ने सिंगल पूरा कर लिया और ये मौका हाथ से निकल गया। इस घटना के बाद जडेजा, स्पष्ट रूप से निराश दिखे और कंबोज को डांटते हुए देखे गए। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर तीसरे दिन की बात करें तो ये दिन भारत के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। जो रूट (150) ने ओली पोप (71) के साथ 144 रन और कप्तान बेन स्टोक्स (77*) के साथ 142 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) क्रीज पर डटे हुए हैं ऐसे में अब यहां से दो ही नतीजे संभव दिख रहे हैं या तो इंग्लैंड ये मैच जीतेगा या तो ये मैच ड्रॉ हो सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें