IND vs ENG: रविंद्र जडेजा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में महारिकॉर्ड बनाने का मौका, दुनिया में 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
India vs England Lord’s Test: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास 10 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से होगा।
जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 360 मैच की 300 पारियों में 6885 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 481 पारियों में 610 विकेट लिए हैं।
अगर इंग्लैंड के खिलाफ वह तीसरे टेस्ट मैच में 115 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 या उससे ज्यादा रन या 600 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अभी तक यह कारनामा कपिल देव, शाकिब अल हसन और शॉन पोलक ने ही किया है।
पोलक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7386 रन बनाए हैं और 829 विकेट हासिल किए हैं। वहीं शाकिब ने 14730 रन और 712 विकेट और कपिल ने 9301 रन और 687 विकेट हासिल किए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बल्ले से जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दो टेस्ट में उन्होंने 97.00 की औसत से 194 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। वहें गेंदबाजी में उन्होंने दो विकेट अपने खाते में डाले हैं। इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने बल्लेबाजी में 14 मैच की 27 पारियों में 836 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 29 विकेट लिए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने विशाल जीत हासिल की थी। पहली बार भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल की। वहीं लॉर्ड्स में भारत के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 19 टेस्ट में टीम को सिर्फ 3 जीत मिली है।