रविंद्र जडेजा इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, भारत के सिर्फ महान कपिल देव बना पाए हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Mon, Feb 27 2023 15:07 IST
रविंद्र जडेजा इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, भारत के सिर्फ महान कपिल देव बना पाए हैं ये रिकॉर्ड (Image Source: Google)

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja के पास 1 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। जडेजा अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बनेंगें। 
जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 297 मैचों की 346 पारियों में 499 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 240 पारियों में 5523 रन बनाए। 

भारत के लिए यह कारनामा अब तक सिर्फ पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव ने ही किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कपिल ने 9031 रन बनाए हैं औऱ 687 विकेट लिए हैं। 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। नागपुर औऱ दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट में जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे।  जडेजा ने 2 पारियों में 96 रन बनाए हैं औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए उन्होंने 17 विकेट चटका और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जडेजा ने इस सीरीज से 5 महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की थी। अगस्त में हुए एशिया कप के बाद चोट के कारण जडेजा टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। भारतीय टीम के लिए खेलने से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए एक रणजी मुकाबला खेलना, जिसकी दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें