माइकल वॉन ने खुद को बताया, '46 साल का मॉडल', फिर रविंद्र जडेजा ने किया फोटो पर रिएक्ट

Updated: Wed, Jul 07 2021 12:10 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम को अक्सर अपने निशाने पर लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वॉन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खुद को 46 साल का मॉडल कह रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर रविंद्र जडेजा ने भी रिएक्ट किया है।

माइकल वॉन ने ये तस्वीर 6 जुलाई 2021 को पोस्ट की जिसमें उन्हें एक सूट और एक टाई में देखा जा सकता है। इस पोस्ट पर वॉन ने कैप्शन लिखा, 'आज के नए दिन की नौकरी पर वापस। 46 साल का मॉडल। बहुत ही प्यारा कस्टम मेड सूट है।'

वॉन के इस पोस्ट पर भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी मज़ेदार रिएक्शन दिया है। भारतीय क्रिकेटर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'एक हॉलीवुड अभिनेता की तरह लग रहे हो।' जडेजा के इस कमेंट पर वॉन ने वापस रिएक्शन दिया और कहा कि हॉलीवुड में भी जल्द ही आ रहा हूं, रॉकस्टार।'

आपको बता दें कि वॉन को अक्सर भारतीय टीम के खिलाफ ज़हर उगलते देखा गया है और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें काफी ट्रोल करते रहते हैं। फिलहाल भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है ऐसे में वॉन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर टीम इंडिया पर अपना निशाना साध सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें