WATCH: पुष्पा स्टाइल में लौटे रवींद्र जडेजा चेन्नई कैंप में , CSK ने वीडियो शेयर कर मचाया तहलका

Updated: Tue, Mar 11 2025 19:36 IST
WATCH: पुष्पा स्टाइल में लौटे रवींद्र जडेजा चेन्नई कैंप में , CSK ने वीडियो शेयर कर मचाया तहलका
Image Source: X

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए बड़ी खबर आ गई है। टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा IPL 2025 के लिए जोर-शोर से वापसी कर चुके हैं और वो भी पूरी 'पुष्पा' स्टाइल में। जी हां, CSK ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (अब X) हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर  रवींद्र जडेजा का एक जबरदस्त एंट्री वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बिलकुल अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा' वाले अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। वीडियो में जडेजा का swag देखने लायक है, मानो कह रहे हों - "झुकेगा नहीं साला।"

दरअसल, जडेजा हाल ही में भारत की ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत के बाद सीधे CSK कैंप में पहुंचे हैं। दुबई में हुए फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनकी फील्डिंग ने सबका दिल जीत लिया। 'फील्डर ऑफ द मैच' का खिताब भी उन्हीं के नाम रहा। और अब जब वो CSK के साथ प्रैक्टिस में जुट गए हैं ।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

वैसे ये पहली बार नहीं है जब रवींद्र जडेजा ने 'पुष्पा' वाला अवतार अपनाया हो। चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद भी उन्होंने सोशल मीडिया पर 'पुष्पा' पोज वाली फोटो शेयर की थी और खुद को 'नेशनल खिलाड़ी' बता डाला था। जड्डू सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, एंटरटेनमेंट में भी कम नहीं हैं।

CSK की टीम भी इस बार IPL 2025 में धमाका करने को तैयार दिख रही है।  धोनी, अश्विन, जडेजा और अब राहुल त्रिपाठी जैसे धाकड़ खिलाड़ी टीम में जान फूंकने आ चुके हैं। CSK के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार छठी बार ट्रॉफी चेन्नई आएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें