VIDEO: जडेजा ने मचाया चेपॉक में बवाल, एक ही ओवर में ले उड़े दो विकेट

Updated: Wed, Apr 12 2023 21:37 IST
Image Source: Google

IPL 2023: आईपीएल 2023 के17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए और चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय राजस्थान की टीम 200 के आसपास पहुंचती दिख रही थी लेकिन रविंद्र जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच बदल दिया।

चेपॉक में खेले जा रहे इस मैच में सीएसके के लिए जडेजा सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे। उन्होंंने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट झटके। ये दोनों विकेट एक ही ओवर में गिरे। जडेजा ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले देवदत्त पड्डिकल को आउट किया और उसके बाद पांचवीं गेंद पर संजू सैमसन को चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।

संजू अपनी पारी की दूसरी ही गेंद खेल रहे थे और जब तक वो जडेजा की इस घूमती गेंद को समझ पाते उनकी स्टंप उखड़ चुकी थी। इन दोनों विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर राजस्थान की पारी पर गौर करें तो इस मैच में यशस्वी जायसवाल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन जोस बटलर ने अपना शानदार फॉर्म यहां पर भी जारी रखा।

Also Read: IPL T20 Points Table

बटलर ने मोईन अली की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। बटलर की इस पारी में 1 चौका और 3 छक्के भी देखने को मिले। बटलर के अलावा पड्डिकल ने 38 रन बनाए। जबकि रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर की जोड़ी ने भी  30-30 रनों की अहम पारियां खेली। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान के गेंदबाज सीएसके के बल्लेबाजों को 172 से पहले रोक पाएंगे या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें