VIDEO: जडेजा के इस रहस्यमयी गेंद को देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हुआ हैरान

Updated: Thu, Feb 23 2017 14:53 IST

पुणे, 23 फरवरी । आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने गुरुवार को भारत के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। ये खबर लिखे जाने तक मैट रेनशॉ 42 रनों पर खेल रहे हैं जबकि मिशेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए।

पहले टेस्ट मैच का लेटेस्ट अपडेट्स

आजके मैच में रवींद्र जडेजा  ने अबतक 1 विकेट चटका लिए हैं। इस मैच जडेजा ने अपनी खूबसूरत गेंद से सभी को चकमा देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी 1 ही विकेट जडेजा लेने में सफल रहे हैं लेकिन उनकी बेहतरीन स्पिन खाती गेंद पर स्टीव स्मिथ सहित पीटर हँडसकोंब गच्चा खाते हुए दिखाई दिए । एक गेंद पर दो ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज आउट, रेनशां के पेट में गड़बड़ के बाद हुआ अजब वाकया

वैसे इस मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब जडेजा की एक गेंद बेहद ही हास्याप्रद रही। हुआ ये कि 58वें ओवर में  गेंद फेंकने के दौरान जडेजा के हाथ से गेंद फिसल गई और गेंद बल्लेबाज से काफी दूर चली गई।

लेकिन शॉट खेलने के ताक में खड़े पीटर हँडसकोंब ने गेंद का पीछा किया और बड़े स्ट्रोक लगाने के फेर में बल्ला घूमाया लेकिन पीटर हँडसकोंब गेंद को खेलने से मिल कर गए। इस गेंद को विकेटकीपर साहा ने कैच किया और आउट की अपील की। इस हास्याप्रद गेंद को देखकर हर कोई हंसने लगा।

आगे क्लिक करके देखें जडेजा की वो रहस्यमयी गेंद जिसने चौंकाया क्रिकेट वर्ल्ड को►

 

देखिए वीडियो...

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें