'देख लूंगा तेरे को', RCB फैंस ने अरशद खान की जगह अरशद वारसी को दी गालियां
आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 17.5 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इस मैच में आरसीबी को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो पारी के दूसरे ही ओवर में 7 रन पर आउट हो गए। विराट को गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ अरशद खान ने आउट किया और जैसे ही विराट आउट हुए उनके फैंस पूरी तरह से भड़क गए और वो सोशल मीडिया पर अरशद खान को गालियां और ट्रोल करने लगे।
हालांकि, इस दौरान कुछ आरसीबी फैंस ने तो हद ही कर दी। उन्होंने गलती से अरशद वारसी को अरशद खान समझ लिया और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर की प्रोफ़ाइल पर जाकर गालियां देने लगे। ये सब तब शुरू हुआ जब अरशद खान ने शॉर्ट बॉल फेंकी और कोहली ने पुल शॉट खेला। शॉट को ज्यादा दूरी नहीं मिली और और वो डीप फाइन लेग पर कैच आउट हो गए। कोहली के आउट होते ही उनके फैंस सोशल मीडिया पर अरशद खान को ढूंढने लगे और कुछ फैंस अरशद वारसी को अरशद खान समझ बैठे।
आरसीबी फैंस अरशद वारसी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर कमेंट करने लगे और उन्हें बुरा भला कहने लगे। इस दौरान एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “कोहली को आउट क्यों किया।” एक दूसरे फैन ने लिखा: “देख लूंगा तेरे को।”
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो आरसीबी के खिलाफ इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, लगातार दो जीत के बाद ये आरसीबी की पहली हार रही, जिसके चलते वो पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। पिछले सीजन में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार गुजरात ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को हराकर उस हार का बदला ले लिया।