इस वजह से गौतम गंभीर को अपना रोल मॉडल मानते RCB के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल

Updated: Wed, Apr 21 2021 17:21 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अपना आदर्श मानते हैं। 20 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल ने कई बार गंभीर की तारीफ की है। यह पूछे जाने पर कि वह गंभीर को इतना ज्यादा क्यों अनुकरण करते हैं इसपर पडिक्कल ने जवाब दिया है।

देवदत्त पडिक्कल ने कहा, 'गंभीर एक बड़े मैच के खिलाड़ी थे और यह एक ऐसी चीज है जिसका मैं वास्तव में अनुकरण करना चाहता हूं क्योंकि वह उन क्रंच स्थितियों में जब टीम को उनकी जरूरत होती थी तब रन बनाते थे। मुश्किल हालात में बड़े खिलाड़ी सामने आते हैं और टीम के लिए अच्छा करते हैं। गंभीर हमेशा ऐसा ही करते थे।'

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2020 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। पिछले साल देवदत्त पडिक्कल ने 15 मैचों में 473 रनों के साथ बैंगलोर के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2021 में भी वह ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें