36 साल के दिनेश कार्तिक बोले- 'टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2022 जिताने में मदद करना चाहता हूं'
आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर गरजा है। 36 साल के दिनेश कार्तिक उम्र के इस पड़ाव पर अपनी ड्रीम फॉर्म में हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए। दिनेश कार्तिक की पारी के बदौलत RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189/5 का विशाल स्कोर बनाया था।
दिनेश कार्तिक ने नीली जर्सी में आखिरी बार 2019 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। दिनेश कार्तिक टी 20 विश्व कप 2022 में खेलने के लिए दृढ़ हैं। जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होना है। दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद इस पर रिएक्शन भी दिया है।
दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मेरा बिगर विजन ये है कि मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि विश्व कप नजदीक है। मैं उस विश्व कप टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं और भारत को विश्वकप जितवाने में मदद करना चाहता हूं। भारत को मल्टी नेशन टूर्नामेंट जीते हुए काफी समय हो गया है। मैं वह व्यक्ति बनना चाहता हूं जो भारत को ऐसा करने में मदद करे।'
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'आपको बहुत सी चीजों के बारे में पता होना चाहिए। कोशिश करें और वो खिलाड़ी बनें जिसे देखकर लोग यह कहें कि ये आदमी कुछ खास कर रहा है।' बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अब तक आईपीएल 2022 में खेले गए 6 मैचों में 197 की औसत और 209.57 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं।