2019 में विराट कोहली की IPL टीम की कप्तानी से हटाने हो गई थी तैयारी, RCB के पूर्व ऑलराउंडर का बड़ा खुलासा
Moeen Ali Revelation On Virat Kohli Captaincy: आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर जश्न मना रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बारे में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। टीम के एक पूर्व ऑलराउंडर ने बताया कि साल 2019 में विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की तैयारी हो चुकी थी। जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। इस पूर्व खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि 2019 में मैनेजमेंट के भीतर कुछ बड़े बदलाव की चर्चाएं हो रही थीं। उस दौरान टीम के प्रदर्शन और मैनेजमेंट के फैसलों को लेकर कई सवाल उठे थे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिताब जीतने के कुछ महीने बाद ही टीम को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इंग्लैंड और RCB के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने दावा किया है कि साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी लगभग छिन चुकी थी और पार्थिव पटेल को कप्तान बनाने की पूरी तैयारी थी।
मोईन अली, जो 2019-20 में RCB का हिस्सा थे, ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा, “हां, मुझे पूरा यकीन है कि पार्थिव पटेल को कप्तानी देने की चर्चा हो चुकी थी। गैरी कर्स्टन के कोच रहते हुए टीम के अंदर यही बात चल रही थी। पार्थिव के पास शानदार क्रिकेटिंग ब्रेन था और वह कप्तान बनने के बेहद करीब थे, लेकिन यह क्यों नहीं हुआ, इसकी वजह मुझे नहीं पता।”
विराट कोहली ने RCB की कप्तानी 2013 में संभाली थी और 2021 तक टीम की अगुवाई की। हालांकि, 2016 के फाइनल में पहुंचने के बाद RCB लगातार तीन सीज़न (2017, 2018, 2019) प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी, जिसमें दो बार टीम सबसे नीचे रही। इसी वजह से कोहली की कप्तानी पर सवाल उठे थे।
RCB ने 2020 में प्लेऑफ में वापसी की और फिर कोहली के 2021 में कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस को दी गई। 2025 में आखिरकार टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में पहला खिताब जीता, जहां विराट कोहली ने 15 मैचों में 657 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई और रजत को मैदान पर मेंटर भी किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, पार्थिव पटेल ने 2019 के बाद आईपीएल नहीं खेला और क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 139 मैचों में 2,848 रन बनाने वाले पार्थिव ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीते और 2025 में गुजरात टाइटंस के मेंटर के तौर पर नई भूमिका संभाली।