हर्षल पटेल एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने, तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड

Updated: Thu, Oct 07 2021 00:30 IST
RCB Pacer Harshal Patel sets new record of most wickets by an Indian bowler in a IPL season (Image Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हर्षल के इस सीजन 29 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2020 में 27 विकेट चटकाए थे। 

30 वर्षीय हर्षल ने बुधवार (7 अक्टूबर) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आबू धाबी में खेले गए मुकाबले में अपनो कोटे के चार ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा और जेसन होल्डर को अपना शिकार बनाया। 

सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। भुवी ने 2017 के सीजन में 26 विकेट चटकाए थे। हरभजन सिंह 24 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं, उन्होंने 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था।  

आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में हर्षल पटेल तीसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो पहले और दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा दूसरे नंबर पर हैं। ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट, वहीं 2020 में रबाडा ने 30 विकेट चटकाए थे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आरसीबी को इस सीजन अब कम से कम दो मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में उनके पास एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें