6,6,6,6,6: RCB के प्लेयर ने 1 ओवर में लगाए 5 छक्के, IPL 2024 में मचा सकता है तबाही; VIDEO
इंग्लैंड और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के ऑलराउंडर विल जैक्स एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जैक्स आईपीएल 2023 में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे लेकिन 2024 आईपीएल में उनके खेलने की पूरी संभावना है और इसी बीच उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह की यादें ताजा कर दी हैं। विल जैक्स ने मिडिलसेक्स के खिलाफ सरे के लिए खेलते हुए टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में पांच छक्के लगाए हैं।
जैक्स ने मिडलसेक्स के लेग स्पिनर ल्यूक हॉलमैन के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर आरसीबी फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है। हालांकि, जैक्स के पास भारत के युवराज सिंह के 6 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका था लेकिन वो इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। जैक्स को आरसीबी ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन चोट के कारण वो आईपीएल 2023 सीज़न में नहीं खेल पाए थे।
अगर उनके 5 छक्कों की बात करें जैक्स सरे की टीम के लिए ओपनिंग कर रहे थे और उन्होंने हॉलमैन के ओवर में 5 छक्कों समेत 31 रन बनाए। जैक्स अंतिम गेंद पर भी छक्का लगाना चाहते थे लेकिन वो चूक गए और केवल एक रन ही बना सके। सरे के ऑलराउंडर ने इस मैच में 46 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए और लॉरी इवांस (85 रन, 37 गेंद) के साथ पहले विकेट के लिए 13 ओवर से भी कम समय में 177 रन जोड़े, जिससे सरे ने 252 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Also Read: Live Scorecard
वहीं, मिडलसेक्स की टीम जब इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने भी शुरू से ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे और उनके बल्लेबाजों ने इस बड़े स्कोर को भी बौना साबित करते हुए केवल 3 विकेट के नुकसान और 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। कप्तान स्टीफन एस्किनाज़ी ने नेतृत्व करते हुए 39 गेंदों में 1 छक्के और 13 चौकों की मदद से 73 रन बनाए, जबकि मैक्स होल्डन 35 गेंदों में 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। इस शानदार जीत से साउथ ग्रुप में मिडिलसेक्स के लिए इस सीज़न में लगातार 10 हार का सिलसिला ख़त्म हो गया।